स्वतंत्रता दिवस में शान से लहराया तिरंगा : नारायणपुर

0
164

लालगढ़ में बदलने लगी फ़िजा ग्रामीणों ने मनाया आज़ादी का जश्न

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में आज़ादी का जश्न बड़े ही धूमधाम से बनाया गया। अबूझमाड़ में शान से लहराते तिरंगे ने बदलते फ़िजा की झलक दिखा दी है। नक्सलियों के लालगढ़ में जहाँ काले झंडे लगते थे वहां जयहिंद के नारे ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में जमा दिया।

पुलिस की धमक जैसे जैसे अंदरूनी इलाकों में हो रही है वैसे ही नक्सली बैकफुट में जा रहे है। कोहकामेटा, आकाबेडा, सोनपुर समेत अबूझमाड़ के कई गांवों नक्सलियों के चंगुल से आज़ाद हो गए है। स्वतंत्रता दिवस के मौके में यहां ग्रामीणों के द्वारा जमकर आज़ादी का जश्न मनाया गया। वहीं जिला मुख्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि बंजारे द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गये। कार्यक्रम में बंजारे शहीद पुलिस जवानों के परिजनों से मिले उनसे बातचीत की उनका हालचाल पूछा और सम्मानित किया। परेड के चीफ कमाण्डर प्रदीप जोशी और परेड टू आईसी विकास देशमुख थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी रजनू नेताम के अलावा कमांडेंट 16वीं बटालियन जितेन्द्र शुक्ल, आईटीबीपी के कमाडेंट, जिला पंचायत सीईओ पोषण चंद्रकार के अलावा एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर गौरीशंकर नाग, निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, रामसिंह सोरी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस के जवानों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि बंजारे ने परेड का सांकेतिक रूप से निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य, पुलिस, वन, राजस्व, शिक्षा, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों सहित समाजसेवी संस्था, मीडिया संघों के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी संघ को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में नक्सल उन्मूलन में अपने साहस का परिचय देने वाले पुलिस के जवानों को भी सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके कार्य की सराहना की।

शहीदों के परिजनो से किया मुलाकात

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने पुलिस विभाग के वीर जवान जिन्होंने कार्य करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद श्री सुबरन सिंह भण्डारी, शहीद श्री पूरन सिंह यादव, शहीद श्री विसम्बर मेढ़िया, शहीद श्री धनीराम उसेण्डी, शहीद श्री सुखचंद साहू, शहीद श्री महेन्द्र सिंह परिहार, शहीद श्री मंगतूराम पोटाई, शहीद श्री फिरतूराम बड़दा, शहीद श्री बलीराम पोटाई, शहीद श्री जुगब्बीर चुरेन्द्र, शहीद श्री समारू राम बट्टी, शहीद श्री दानसाय शोरी, शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी, शहीद श्री पूरन सिंह पोटाई, शहीद श्री भुवनेश्वर मण्डावी, शहीद श्री संतोष मरकाम, शहीद श्री देवनाथ पुजारी और शहीद श्री राजूराम नेताम, शहीद श्री संतुराम, शहीद श्री कनेर उसेण्डी, शहीद श्री जयलाल उईके, शहीद श्री विजय पटेल, शहीद श्री कालेन्द्र प्रसाद, शहीद श्री कमल मंडावी और शहीद श्री देवकरण के परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने शहीदों के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया।