दल्लीराजहरा के इतिहास में पहली बार एक ही परिवार के भाई बहन न्यायाधीश के गौरवान्वित पद के लिए चयनित हुए

0
6227

दल्लीराजहरा – गीता ठाकुर और मायाराम ठाकुर का हो गया सपना साकार मनीष के बाद अब मनीषा भी बनी न्यायाधीश हर मां बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे उनका नाम रोशन करें तथा उनसे भी आगे बढ़कर उच्च पदों पर पद आसीन हो इनका यह सपना अब सच भी हो गया क्योंकि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस ठाकुर परिवार के लिए खुशियां लेकर आया है। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या 14 अगस्त के दिन सीजी पीएससी व्यवहार न्यायाधीश मेंस का रिजल्ट आया। जिसमे इनकी बिटिया मनीषा ठाकुर ने परीक्षा पास कर न्यायाधीश (व्यव्हार) बन गई। मनीषा ने अपनी पढ़ाई हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विश्वविद्यालय रायपुर से की सिविल जज की परीक्षा मार्च 2021 में हुआ ।

वर्ष  20 में उनके छोटे भाई मनीष ठाकुर ने भी इसी विश्वविद्यालय से विधि के परीक्षा पास कर न्यायाधीश बने थे और वर्तमान में  जिला व्यव्हार न्यायालय जिला जगदलपुर में व्यव्हार न्यायधीश (वर्ग 2में) हैं मनीषा और मनीष ने  राजहरा को गौरवान्वित किया है । दोनों भाई बहन शहर के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं,  राजहरा के इतिहास में पहली बार है जब एक ही परिवार के दो भाई बहन न्यायधीश के गौरवान्वित पद के लिए चयनित हुए हैं। इस सफलता के लिए ठाकुर परिवार को सभी लोग बधाई दे रहे हैं । मया राम ठाकुर वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र के दल्ली राजहरा में महाप्रबंधक (IOC) हैं तथा गीता ठाकुर  अखिल भारतीय हल्बा समाज राजहरा के महिला मंडल की संरक्षक है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png