- एएसपी से मामले की शिकायत की कांग्रेस नेता नरेंद्र भवानी ने
जगदलपुर बस्तर जिले के करंजी गांव मे धर्म को आधार बनाकर एक वर्ष पहले जबरन फसल काट ली गई और जमीन पर कब्जा कर लिया गया। न्यालय ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया है, मगर आज तक पीड़ित को जमीन वापस नहीं मिल पाई है। इस मसले को लेकर कांग्रेस नेता नरेंद्र भवानी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस नेता नरेंद्र भवानी नें बताया कि थाना परपा अंतर्गत ग्राम पंचायत करंजी मे दो वर्ष पहले मसीही धर्म मानने वाले बोंजा के खेत से धान की खड़ी फसल को जबरन काटकर रख ली गई। उसके बाद उसे गांव से भगा कर उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया गया। जमीन पर दूसरे लोग कृषि करने लगे। बोंजा नें न्यायालय तोकापाल नायाब तहसीलदार केस लगाया। जून 2022 में बोंजा के पक्ष मे फैसला आया।तहसीलदार ने बोंजा के हक की जमीन से कब्जा खाली करवा कर वापस बोंजा को दिलाने का आदेश जारी किया था। मगर बोंजा को जमीन वापस नहीं मिल पाई है। इस मसले पर आज 21 नवंबर को बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बोंजा को न्याय दिलाने का आग्रह किया गया। एएसपी महेश्वर नाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी परपा से फ़ोन पर बात कर मामले मे तत्काल कार्रवाई करने के दिए आदेश दिए। इस दौरान छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक व कांग्रेस नेता नरेंद्र भवानी, मसीही युवा परिषद के संयोजक जॉन नाथ, आदित्य नाग, भोला शंकर, विनोद कुमार, अजय नाग, प्रमोद नाग, रमन राणा, शेकर बघेल, राहुल कश्यप, संजू, तन्नू सोना, रोशन राज आदि मौजूद रहे।