दल्ली राजहरा में आये आँधी तूफान के चपेट मे आया जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ का आंदोलन

0
875

दिनाँक 22/04/23 को कल दिनाँक 22/4/2023 दिन शनिवार को साम को आये तेज तूफान और बारिश के कारण जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ का भूख हड़ताल जो कि 01 मार्च 2023 से स्थल माइंस ऑफिस गेट के पास दल्ली राजहरा पर जारी है उस पर पड़ा तेज तूफान के कारण पंडाल बहुत ही बुरी हालत में है और उखड़ भी गया और भूख हड़ताल पर बैठे साथियो को भी मामूली चोट पहुंचा लेकिन फिर भी BSP व BEML प्रबन्धन अभी तक अपनी कुम्भकरणी नीद नही तोड़े है, पता नही BSP प्रबन्धन और BEML प्रबन्धन की ये हट क्यो नही छोड़ रहा है, और आंदोलनकारियो से कोई भी चर्चा क्यो नही करहा है ये सब बातों से बहुत सारे सवालों को खड़ा करता है क्या प्रबन्धन चाहती है कि यह आंदोलन उग्र हो या फिर कोई आंदोलनकारी साथियो की जान चले जाये।।अगर नही तो वो बात क्यो नही कर रही है जबकि माननीय सांसद महोदय ने आपने दल्ली दौरे के दौरान एक सप्ताह के अंदर इस आंदोलन हल निकालने का आदेश BSP के अधिकारीयो को दिये है। अभी वतर्मान में नया पंडाल वही पर माइंस ऑफिस के पास दल्ली राजहरा पर लगा कर आंदोलन को जारी रखा गया है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home