पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दो गिरफ्तार

0
92

बालोद:- इन दिनों पुरुर पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई हैं। पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर को एक और बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की गई हैं। उड़ीसा से मध्यप्रदेश मोटर साईकिल से गांजा का परिवहन कर रहे 2 आरोपीयों से पुलिस ने 3 लाख 60 हजार कीमत का 18 किलो गांजा जब्त किया हैं। घटना में इस्तेमाल की गई बिना नम्बर प्लेट के मोटर साईकिल को भी जब्त किया गया हैं जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में डीएसपी राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर रोहित मालेकर व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप.निरीक्षक शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में पुरुर सहायता केन्द्र पुरूर की टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे सफलता हासिल की हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

उप. निरीक्षक शिशिर पांडे ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही हेतु एनएच-30 मार्ग स्तिथ ग्राम जगतरा में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही की जा रही थी। कार्यवाही के दौरान लगभग 10 बजकर 30 मिनट को चारामा की ओर से बिना नम्बर की मोटर सायकल मे सवार दो व्यक्ति आये जिन्हें रोका गया। उनके पास एक ग्रे एवं नीले रंग का बड़ा ट्रैवल बैग रखा था।दोनो व्यक्तियों से दौरान गोलमोल जवाब दे रहे थे एवं जल्दी जाने तत्पर लग रहे थे। बैग चेक कराने कहने पर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर वाहन चालक अपना नाम लवकेश तिवारी पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (31वर्ष) व दूसरा व्यक्ति रामलाल पिता मायाराम जैसवाल (29वर्ष) बताया। दोनों मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी हैं। जिनका पुलिस स्टाफ द्वारा तलाशी लेने पर ग्रे एवं नीले रंग का बड़ा ट्रैवल बैग में कुल 4 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। जिसे मिलाकर पैकेटों को फाड़कर एक साथ मिलाकर 1 बोरी में भरकर तौल करने पर कुल 18 कि.ग्राम गांजा जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार रूपये को जब्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं अपराध क्रमांक 210/2022 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप.निरीक्षक शिशिर पाण्डेय आर. लिखन साहू, छोटू सोनकर, गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, डोमेन्द्र रावटे, का सराहनीय योगदान रहा

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg