दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया चाकू से प्राण घातक हमला

0
492

थाना रनचिरई पुलिस द्वारा आरोपी को 04 घण्टे में किया गिरफ्तार।दिनांक 15.04.2022 को थाना रनचिरई को जरिये फोन सूचना मिला कि ग्राम सकरौद में तुलसीराम कोसरे के घर एक महिला व एक पुरूष पर आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला कर भाग गया है कि सूचना पर तत्काल रनचिरई थाना प्रभारी उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन हमराह स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पहुंचकर देखे कि तुलसीराम कोसरे के घर में मटिया (पी) निवासी मुरलीधर सिन्हा मृत अवस्था में पड़ा था तथा ग्राम लखोली निवासी तारणी गेण्ड्रे गंभीर रूप से घायल अवस्था थी, जिसे 108 एम्बुलेन्स बुलाकर ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया। प्रकरण में साक्षियों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि घायल महिला तारणी गेण्ड्रे का विवाह 07 वर्ष पूर्व लखोली निवासी लक्ष्मण गेण्ड्रे के साथ सामाजिक रिति रिवाज से हुआ था। उन दोनों का 02 बच्चे 03 वर्ष व 08 माह की है। विगत 01 वर्ष

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

से तारणी गेण्ड्रे का प्रेम प्रसंग मटिया (पी) निवासी मुरलीधर सिन्हा से चल रहा था। करीब 01 माह पूर्व इसके पति लक्ष्मण गेण्ड्रे को प्रेम प्रसंग के संबंध में जानकारी होने पर अपनी पत्नी तारणी गेण्ड्रे और उसके प्रेमी मुरलीधर सिन्हा को कई बार समझाईष दिया परंतु इसका दोनों के उपर कोई असर नहीं हुआ और तारणी अपने प्रेमी के साथ भाग कर दिनांक 14.04.2022 को अपने जीजा सकरौद निवासी तुलसीराम कोसरे के घर आकर रात रूकी थी, जिसकी जानकारी आरोपी पति लक्ष्मण गेण्ड्रे को होने पर अपनी पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या की योजना बनाकर दिनांक 15.04.2022 के सुबह 05.30 बजे सकरौद पहुंचा, जहां दरवाजा खटखटाने पर मुरलीधर सिन्हा के द्वारा दरवाजा खोलते ही आरोपी के द्वारा अपने पास पूर्व से रखे धारदार चाकू से मुरलीधर सिन्हा के उपर ताबड़तोड ़ हमला कर दिया, जिसकी आवाज सुनकर तारणी गेण्ड्रे बीच बचाव करने आई, तो उसे भी हत्या करने के नियत से उसे भी धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

प्रकरण में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रनचिरई पुलिस के द्वारा अपराध क्र0 39/2022 धारा 302, 307, 450 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामला अत्यधिक गंभीर प्रकृति का होने पर पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, के दिषा निर्देष एवं मार्गदर्षन पर उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेष बांगड़े के पर्यवेक्षण पर तत्काल आरोपी के धर पकड़ हेतु निरीक्षक भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी गुण्डरदेही, निरीक्षक कुमार गौरव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा, निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंषी, सायबर सेल प्रभारी, उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन, थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व में 04 टीमो ं का गठन कर त्वरित कार्यवाही की गई। इसके फलस्वरूप बालोद पुलिस के द्वारा प्रकरण के आरोपी लक्ष्मण गेण्ड्रे को 04 घण्टे के अंदर पकड़कर पुलिस हिरासत में लिया गया। प्रकरण में आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपनी पत्नी तारणी गेण्ड्रे के द्वारा दिये गये धोखे तथा 02 बच्चों को छोड़कर चले जाने से वह अत्यधिक नाराज था और इसी के चलते उसने धोखे की सजा देने के लिए हत्या की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त किये गये धारदार चाकू, खुन लगे आरोपी के कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को मेमोरेण्डम कथन के आधार पर जप्त किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 16.04.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी का नाम – लक्ष्मण गेण्ड्रे पिता बीरबल गेण्ड्रे, उम्र 28 वर्ष, ग्राम लखोली, थाना सिटी कोतवाली, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) विषेष योगदान -निरीक्षक भानुप्रताप साव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, निरीक्षक कुमार गौरव थाना प्रभारी अर्जुन्दा, निरीक्षक दिलेवर चंद्रवंषी सायबर सेल प्रभारी,

उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, स0उ0नि0 कमलेष साहू, स0उ0नि0 धनीराम ठाकुर, आरक्षक रवि कुमार साहू, मनोज कुमार चौहान, नागेष्वर साहू, गौकरण यादव, उत्तम यादव, राकेश साहू, महिला आरक्षक विन्तेश्वरी साहू, सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक भुनेश्वर रकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, विवेक शाही, संदीप यादव, आकाश दुबे।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg