यह खेल भारत खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एवं खेलो इंडिया यूथ गेम से मान्यता प्राप्त खेलों में शामिल है इस अवसर पर सी जी एम माइंस दल्ली राजहरा आर बी गहरवार नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू अध्यक्ष बालोद जिला कलारिप्पयत्तू संघअनिल खोबरागड़े खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की यह समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कलारिप्पयत्तू संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने दी
17th नेशनल कलारिप्पयत्तू प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 29, 30 मई 1 और 2 जून 2025को केरल के त्रिवेंद्रम शहर में आयोजित होगी जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से 32 खिलाड़ी एवं दो अधिकारी शामिल होंगे जिसमें बालोद जिला के 5 बालिका एवं 4 बालक शामिल है मार्शल आर्ट क्लब दल्ली राजहरा के 9 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।इन खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी मिलन , गगन सोनी, ट्विंकल ,सोनम साहू, हिमानी , जास्मीन साहू , शादीके दुबे, आयुष यादव हर्षदीप साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश कलारिप्पयत्तू संघ की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।