युवाओं के हित में 10 सूत्री मांगों को लेकर युवा मोर्चा उतरा मैदान मे

0
155

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नारायणपुर जिले की युवा मोर्चा युवाओं के हित में 10 सूत्री मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान करने मैदान में उतरी हुई है महाविद्यालय में छात्र छात्राओं कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं सहित बेरोजगार युवक युवतियों से मिलकर प्रदेश सरकार का कारनामा उनके समक्ष रखते हैं और उन से हस्ताक्षर ले रहे हैं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जैकी कश्यप ने कहा कि प्रदेश के युवा कड़ी मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और प्रदेश की सरकार द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में लापरवाही की बात सामने आती है तो यह युवाओं के साथ अन्याय है छत्तीसगढ़ में तो पीएससी को सरकार द्वारा खिलौना बना कर रखा गया है जो भी चाहे हरकत किए जा रहे हैं जैकी कश्यप ने कहा कि एक ओर सरकार न नौकरी उपलब्ध करा रही है युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है दूसरी और अगर पीएससी जैसी परीक्षा भी निकलती है उसमें इस तरह का भ्रष्टाचार होना साफ दर्शाता है कि प्रदेश की सरकार युवा वर्ग की हितेषी नहीं है वह सिर्फ खानापूर्ति कर झूठे वादों के दम पर आए सरकार बदलापुर की सरकार बनाकर तबादला उद्योग की सरकार बनाकर दारू उद्योग कि सरकार बना कर अपना समय निकालना चाहती है आज युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए भटक रहा है सरकार आने के 2 साल बीत जाने के बाद भी आज छत्तीसगढ़ में किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है इसको लेकर ही प्रदेश स्तरीय जल्द ही आंदोलन किया जाएगा और 2023 में सरकार को उखाड़ फेकने की तैयारी कर ली गई है आज के हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से श्री पंकज जैन जी राकेश तावड़े मयंक जैन दीपेंद्र संतोष नुरेटि बिट्टू अंगिरा पप्पू निषाद नरेंद्र शोरी विनोद छोटे पाजी रेहान खान हेमंत सोनवानी सही अन्य युवा मोर्चा के साथी मौजूद थे।