प्रदेश प्रभारी पुरनदेश्वरी देवी के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे
जगदलपुर । प्रदेश में जहां कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अगले विधानसभा के चुनावी तैयारी में जुट गई है। बीजेपी के आला कमान ने इसके लिए बस्तर जिले के जगदलपुर में चिंतन शिविर का अयोजन किया। दरअसल बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए बस्तर संभाग में जगदलपुर का चुनाव करके अपनी सोची समझी रणनीति का खुलासा किया है। चूंकि पिछले चुनाव में बीजेपी बस्तर संभाग से एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही थी। इसी के मद्देनजर इस बार बस्तर से ही चुनावी चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहे इस चिंतन शिविर में भाग लेने छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी डी. पुरनदेश्वरी देवी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के नेता पहुंच चुके हैं।
जगदलपुर पहुंचने पर बस्तर के भाजपा नेताओं ने जबजस्त हर्षोल्लास गाजे-बाजे के साथ इनका स्वागत किया। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक बाजे एवं नृत्य के साथ भाजपा नेताओं का स्वागत किया। शहर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ इन भाजपा नेताओं की रैली भाजपा कार्यालय पहुंची जहां स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वागत के दौर मेंं प्रदेश के एवं स्थानीय नेताओं ने प्रदेश प्रभारी का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता पूर्व मंत्री केदार कश्यप, किरण देव, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद योगेन्द्र पांडे, पूर्व विधायक संतोष बाफना के साथ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। एक अन्य कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ का चिंतन एवं बैठक सत्र का उद्घाटन कार्यक्रम स्थानीय अविनाश इंटरनेशनल हॉटल में दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। इसके पश्चात चिंतन शिविर से संबंधत सारे कार्यक्रम पूर्व से आयोजित समयनुसार किया जायेगा।