साईं मंदिर के पास भाजपा चिंतन शिविर के चलते लगे जाम पर खान ने कड़ी नाराजगी की जाहिर

0
786

पहले भी जब सत्ता में रहते हुए आते थे तो घंटों सड़क जाम कराते थे, आज विपक्ष में भी जनता को अपनी झूठी लोकप्रियता दिखाने भारी बारिश में भीगने कर रहे मजबूर भाजपाई – खान

जगदलपुर

भाजपा के चिंतन शिविर से पूर्व शहर में निकली रैली को ढकोसला करार देते हुए कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने कहा है कि जिस व्हीआईपी कल्चर से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त होकर 15 साल के कुशासन का खात्मा करते हुए 14 सीटों पर लाकर बैठा दी वह भारतीय जनता पार्टी आज भी अपने वीआईपी कल्चर के मोह से बाहर नहीं निकल पाई है, जिसका जीता जागता उदाहरण आज से 2 दिन तक चलने वाले भारतीय जनता पार्टी के चिंतन मंथन शिविर में देखा जा सकता है,

भारी बारिश होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी की रैली के चलते जगदलपुर शहर की जनता को घंटों भीगते इंतजार में खड़े रहना पड़ा और आम जनता भीगते हुए सोचती रही कि कब यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी और कब वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाएंगे, आज सत्ता से बाहर होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी का आमजन को लेकर के इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया दुर्भाग्य जनक है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

आज भारतीय जनता पार्टी को जरूर ही आत्ममंथन और चिंतन करने की आवश्यकता है कि किस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया उनका आज भी आम जनता के प्रति बना हुआ है, शहर के महंगे होटल में बैठकर चिंतन शिविर लगाने की बजाए भारतीय जनता पार्टी यदि केंद्र की अपनी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उद्योगपतियों की सरकार को पेट्रोल डीजल के भाव ही कम करने पर मजबूर कर देती तो आज छत्तीसगढ़ के आम जनता के ऊपर भविष्य में बढ़ने वाले यात्री बस किराया का भार नहीं पड़ता, अभी भी समय है भारतीय जनता पार्टी को चिंतन यदि करना है तो खुद के व्यवहार पर करना होगा जो वह जनता के साथ पिछले 15 सालों से करते आए हैं और आज भी कर रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

दरअसल, मंगलवार की शाम भाजपा के चिंतन शिविर को लेकर राज्य व स्थानीय स्तर के भाजपा नेता धरमपुरा मार्ग स्थित एक होटल में पहुंचे थे, इस काफिले के चलते तकरीबन आधे घंटे तक आम जनता को दूसरी ओर से आने से, सुरक्षा में लगे जवानों ने रोक दिया था। कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो गयी, जिससे महिलाओं समेत कई लोग भीग गए। इस घटना के बाद जावेद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।