तलाक के बाद पद्मा सिंह अब पंत हो गई है। उन्होंने मेरे पति से ₹110000000 लेकर अब राजनीतिक जमीन तलाश रही है।
देवव्रत की पत्नी विभा सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा की उप चुनाव की घोषणा होने के बाद पैलेस का जीन एक बार फिर बाहर आ गया है । इस बार का जीन राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचाने आया है। दरअसल स्वर्गीय देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने आज रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा भूचाल ला दिया है। उनके अनुसार पद्मा सिंह अब पदमा पंत हो गई है, मेरे पति से तलाक लेकर ₹110000000 लेकर हिमाचल प्रदेश के निवासी यज्ञ नितिन पंत से शादी किया और विधानसभा चुनाव में देवव्रत सिंह के नाम पर राजनीतिक इच्छाशक्ति के चलते टिकट की दावेदारी कर रही है।
वह किस हैसियत से खैरागढ़ में रह रही है? मेरे पति से उन्होंने ₹110000000 करोड रुपए जो कि देवव्रत सिंह ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर उन्हें दिया था। जिस वजह से वह तनावग्रस्त रहते थे । जिस समय उन्हें उनके बच्चों की अत्यधिक जरूरत थी उस समय वह नहीं आई , अब खैरागढ़ में उपचुनाव है । अब बच्चों एवं मेरे दिवंगत पति का आड़ लेकर अपने राजनीतिक मनसा को लेकर चल रही है , जो कभी पूरा नहीं होगा। फिलहाल विभा सिंह के इस खुलासे से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है विभा सिंह सोशल मीडिया से नितिन और पदमा के फोटोग्राफ जारी किया है जिसमें उनके चाहने वाले लोग नव दंपति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर पद्मावती इस पर चुप्पी साध ली है। सोशल मीडिया में लोग अपने निजी रिश्ते को ही वायरल करते हैं । ऐसे में भी विभा सिंह के आरोप में दम नजर आ रहा है ।
बेहद आश्चर्यजनक बात यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को राजधानी रायपुर में किया गया जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं । दूसरी ओर पद्मावती सिंह टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं ।सैकड़ों सरपंचों का दावा कर रही है। अपने पोस्टर में उन्होंने अपने बच्चों और स्वर्गीय देवव्रत सिंह की फोटो लगाकर भावनात्मक अपील कर रही है। वही इस खुलासे के बाद पद्मा सिंह की दावेदारी पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हाईकमान देवव्रत सिंह के वर्चस्व को भुलाने की कोशिश करेगी । ऐसे में वह देवव्रत सिंह की कानूनन पत्नी विभा सिंह पर भी विचार कर सकती है |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें