पेंशन और अनुकंपा प्रकरणों का मानवीय संवेदनाओं के साथ करें त्वरित निराकरण: कमिश्नर धावड़े

0
130

जगदलपुर, 15 मार्च 2022 – कमिश्नर श्याम धावड़े ने पेंशन और अनुकंपा से संबंधित प्रकरणों का मानवीय संवेदनाओं के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज कमिश्नर धावड़े द्वारा संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई।

कोषालय एवं सहायक कोषालय अधिकारियों की बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण मानवीय संवेदनाओं के साथ प्राथमिकता से करें। कोषालय अधिकारियों द्वारा 15 अप्रैल तक समस्त प्रकरणों के निराकरण की बात कही गई। कमिश्नर ने आगामी दो वर्षों के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले लगभग ढाई हजार कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को समय पर निराकृत करने के लिए अभी से पूरी तैयारी करने के साथ ही कोषालय स्तर पर इसकी सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए अब शासन द्वारा आभार पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है, इसके माध्यम से पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं निगरानी की सुगम व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने वित्तीय वर्ष के अंतिम पखवाड़े को देखते हुए कोषालयों में प्राप्त देयकों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने ई-स्टांपिंग व्यवस्था के कारण कोषालयों में रखे हुए अधिक मूल्य के शेष स्टांपों की वापसी के निर्देश भी दिए। बैठक में कोष, लेखा एवं पेंशन के संयुक्त संचालक धीरज नशीने, उप संचालक भारती कोर्राम सहित संभाग के सभी कोषालय एवं सहायक कोषालय अधिकारी उपस्थित थे।