अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन की तिथि

0
509

बालोद – जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता रखते हैं, उन्हें जानकारी दी गई है कि शिक्षा सत्र 2020-21 में भी पोस्ट

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट एमपीएससी डॉट एमपी डॉट एनआईसी डॉट इन स्लैश सीजीपीएमएस पर ऑनलाईन की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु अंतिम तिथि 30

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

नवम्बर 2020 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2020 तक, सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2020 और केवायसी जमा करने हेतु अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑफलाईन अथवा

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

ऑनलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।