जल जीवन मिशन से गांव के हर घर में पंहुचेगा शुद्ध पीने का पानी

0
85

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने शनिवार को अपने दौरा कार्यक्रम में दौरान विधान सभा क्षेत्र के अंदरूनी क्षेत्र में करोड़ का भूमिपूजन किया।विधायक ने ग्राम पंचायत तोतर और सोनाबाल में 2 करोड़ 36 लाख लागत से स्थापित होने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया।

विधायक ने कहा की प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता जीवन की मूलभूत आवश्यकता है,इसलिए प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत् वर्ष 2024 तक हर घर घर में नल से पानी पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक कश्यप ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से गांव के हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा।इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही महिलाओ को सबसे अधिक राहत मिलेगी क्योंकि कई गावों में पीने के पानी को लेकर आज भी काफी परेशानियों है। महिलायो व बेटियो को लंबी दूरी तय कर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है। सरकार की इस महती योजना से निश्चित ही लोग लाभांवित होगे। साथ ही तोतर में उचित मूल्य दुकान के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपए देने का घोषणा किए ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखराम पोयाम,जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया,विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया,राजू साहू,ईश्वरी पोयम,रामपत कोर्राम, दुकारू कश्यप,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंग बघेल,सुंदर लाल बघेल,सरपंच संतराम नेताम,दुसंत कोर्राम,श्यामलाल कोर्राम, रामनाथ सोरी, डूमर कोर्राम, बाली सोढ़ी, जरहा सोढ़ी, टेडु राम नेताम,लखेश्वर नेताम, ऊजा राम नेताम,संभू सोढ़ी, उमधर कोर्राम, तीजू कोर्राम,रामपत कोर्राम सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg