टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ रही, स्वास्थ्य विभाग की मुख्य थीम

0
30
  • राज्योत्सव में स्वास्थ्य विभाग का परफॉर्मेंस 

जगदलपुर स्थानीय सिटी ग्राऊंड म आयोजित राज्योत्सव की प्रर्दशनी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की थीम टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ पर केंद्रित रही।

स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अब तक की उपलब्धि से संबंधित जानकारी, आंकड़ें का प्रदर्शन फ्लैक्स के माध्यम से किया गया था। इसी तरह आयुष्मान कार्ड की जानकारी, और सिकल सेल कार्यक्रम की जानकारी भी प्रदर्शित की गई थी।आयुष्मान कार्ड हितग्राही थलेस साहू, सुब्रत सरकार को आयुष्मान कार्ड के प्रतीकात्मक कार्ड का वितरण मुख्य अतिथि लता उसेण्डी उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। विभाग के पंडाल में आयुष विभाग का भी काऊंटर प्रदर्शित किया गया था। विभाग द्वारा प्रदर्शनी के दौरान ड्यूटीरत मेडिकल टीम द्वारा कुल 93 मरीजों की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। कुल 73 मरीजों की बीपी एवं शुगर जांच की गई। 15 मौसमी रोगों के मरीजों का उपचार किया गया। मेडिकल टीम में डॉ नीरज सेठिया, आरएमए मिथलेश साही, फॉर्मासिस्ट, एएनएम, सीएचओ, टीम के साथ उपस्थिति रहे। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, डीपीएम रीना लेंडिया, नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री पूरे कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंडाल में उपस्थित रहे।