मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को अंतिम रूप दिया।

0
401

रायपुर 1 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को अंतिम रूप दिया।

रास्ते के अर्चनो से हम कभी डरते नहीं, बात हो जब न्याय की हम पीछे हटते नही :- सीएम बघेल

बजट पर नेताप्रतिपक्ष का बड़ा बयान

पहली बार बजट का आकार छोटा किया गया।

पिछला बजट 1 लाख 10 हजार करोड़ था।

दुर्भाग्य स्थिति है कि इस बार का बजट छोटा हुआ।

बजट केवल केंद्र पर आधारित है।

बजट में कुछ भी नया शामिल नहीं किया गया।

हेल्थ में निराशाजनक बजट आया है।

सड़को के लिए पूरी तरह से केंद्र पर आधारित है।

इस बजट से विकास की गति और धीमा होगा।

ये बजट छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाने वाली बजट है।