Breaking थाना गुरूर ,चौकी कंवर के ग्राम अरकार में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

0
1096

हत्या में प्रयुक्त हथियार व बाईक बरामद।

बालोद पुलिस द्वारा हत्या के 6 घंटो के भीतर मामला सुलझाया गया।

बालोद – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर पोर्ते के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक बालोद दिनेश सिन्हा के पर्वेक्षण में विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा हत्या के 06 घण्टे के भीतर चौकी कंवर थाना गुरूर के अपराध क्रंमाक -404/2020, धारा-302 भादवि के आरोपी रिंकू उर्फ भारत भूषण चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

प्रार्थी ओमकार प्रसाद साहू पिता श्रवण प्रसाद साहू पता-ग्राम पचपेडी थाना भाखारा जिला धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनंाक 14.10.2020 को अपने पडोसी नीलध्वज साहू के साथ पैसा लेने अरकार जाने बोलने पर ओमकार प्रसाद साहू और नीलध्वज साहू अरकार देशी शराब दुकान गये। वहां आरोपी द्वारा शराब लेने के लिए 500 रूपये दिया गया। शराब लेने के बाद मृतक और आरोपी सेमरा रोड मे बैठ कर शराब पीयेगें कहकर ले गये। तीनों एक साथ शराब पीये। शराब खत्म हो जाने के बाद पुनः आरोपी ने शराब खरीदने ओमकार प्रसाद साहू कोे भेज दिया। ओमकार प्रसाद साहू शराब भट्टी से शराब लेकर वापस आ रहा था तब उसने देखा कि आरोपी ने नीलध्वज साहू को धारदार हथियार से मार रहा था और वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। और उसकी मृत्यु हो गई थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा उप पुलिस अधीक्षक बालोद श्री दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी गुरूर श्री अरूण नेताम, चौकी प्रभारी कंवर श्री कैलाशचंद मरई व स्टाफ की टीम घटना स्थल रवाना किया गया। जिसमे उक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से जांच कर ग्रामीणों से शराब भठठी के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मुखबीर के माध्यम से घटना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया। जिसमें प्रकरण के संदेही रिंकु उर्फ भारत भूषण चन्द्राकर की बडभूम एवं चूल्हापथरा के आस-पास जंगलो में छुपे रहने की सूचना मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक बालोद श्री दिनेश सिन्हा व टीम द्वारा सघन सर्च कर उसे हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ किया गया। आरोपी रिंकू उर्फ भारत भूषण चन्द्रकार अपना हार्वेस्टर बेचना चाहता था। मृतक नीलध्वज कमीशन पर वाहन खरीदी-ब्रिकी का काम करता था। आरोपी ने मृतक से इस हेतु

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

संपर्क किया, जो 2,90,000 रूपये में उमरगांव के कृषक को बेचने का सौदा किया था। जिसमें 15,000 रूपये का कमीशन था, इस हेतु दिनांक 09.10.2020 को एग्रीमेंट हुआ था, 2,00,000 रूपये एडवांस राशि को रिंकू उर्फ भारत भूषण चन्द्राकर को मिल गया था। इसी बीच मृतक नीलध्वज ने अपना कमीशन मांगा। तो आरोपी ने 90,000 रूपये में से कांटने की बात कहा लेकिन रिंकू उर्फ भारत भूषण चन्द्राकर को 90,000 रूपये डूबने की आशंका हुई और उसने योजना बनाकर मृतक को अरकार बुलाकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेण्डम अनुसार घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व हथियार बरामद किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उक्त हत्या के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक बालोद श्री दिनेश सिन्हा , थाना प्रभारी गुरूर श्री अरूण नेताम, चौकी प्रभारी कंवर श्री कैलाशचंद मरई व थाना गुरूर एवं चौकी कंवर के पुलिस स्टाफ का सराहनीय भूमिका रहा।

गिरफ्तार आरोपी:- रिंकु उर्फ भारत भूषण चन्द्राकर पिता कोमल सिंह चन्द्राकर उम्र 38 वर्ष साकिन रजोली, थाना रनचिरई, जिला बालोद (छ.ग.)