मितानिन बहनों की सेवा भावना का कोई मुकाबला नहीं : रेखचंद

0
174
  • कोरोना संक्रमण काल में इन बहनों ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
  • गांवों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हर समय तत्पर रहती हैं ये

जगदलपुर ब्लाक स्तरीय स्वस्थ पंचायत एवं जनसंवाद मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन मुख्य अतिथि थे। समारोह में जैन ने कहा कि मितानिन बहनों की सेवा भावना का कोई मुकाबला नहीं है। कोरोना संक्रमण काल में जब लोग एक – दूसरे से दूर भागते थे, तब मितानिन बहनें घर – घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारी मितानिन बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। वे स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दिन रात काम करती हैं। संस्थागत प्रसव से लेकर घर – घर जाकर सर्वे करने का काम हमारी ये बहनें करती हैं। इनकी सेवाओं का कोई मोल नहीं है। हमारी सरकार मितानिन बहनों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है, जो जल्द ही पूरी होगी।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, जिला पंचायत सदस्य धरमू राम मंडावी, उप सरपंच नियानार शिवेंदु झा, सुशीला झा, जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, डॉ. महेश नाग, एस नीला, मनोज पांडेय, अशोक विश्वकर्मा, दिलीप दीवान, प्रेम सुंदरी, श्यामवती, लवलीना, उर्मिला, पूनम देवांगन, कुलेश्वरी, पुरुषोत्तम, रिनी, चुम्बेश्वरी पाण्डेय, चित्ररेखा, लिमबती, तिलेश्वरी, सीमा पटेल समेत ब्लाक की समस्त मितानिनें उपस्थित थीं।