सामाजिक , धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रंगमंच जरूरी है :- रैतू राम बघेल

0
129

जगदलपुर :- जनपद पंचायत तोकापाल के ग्राम पंचायत सिंघनपुर के आश्रित ग्राम तारागांव में सांस्कृतिक गतिविधि मद अंतर्गत रंगमंच निर्माण योजना से संस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप , जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल , जनपद सदस्य सुभाष बघेल , सरपंच बनमाली पोयम , उपसरपंच गुलाब ठाकुर एवं समस्त पंचायत पंचगणों के कर कमलों से भूमि पूजन कार्यक्रम क्या गया। जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल ने कहा भव्य रंगमंच बन जाने से सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ग्राम के मध्य एक अच्छा स्थल बन जाएगा । गांव में रंगमंच होने से सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है। गाँव के वरिष्ठ पुजारी ने अवगत कराया कि जलनी माता गुड़ी में हर वर्ष लक्ष्मी जगार का आयोजन किया जाता है सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन होते ही रहता है और भवन का अभाव चलते कई समस्या उत्पन्न होती थी। पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने बताया कि गांव में रंगमंच होना जरूरी है क्योंकि रंगमंच शाम को एकत्रित होकर अपने विचार विमर्श – विचार व्यक्त करने का अवसर मिलता है । सामुदायिक सामग्री गंजी बर्तन को रखने का एक सुरक्षित स्थान भी होता है। इस दौरान पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप , जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विनायक गोयल , जनपद पंचायत सदस्य सुभाष बघेल, सरपंच बनमाली पोयाम , युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष जीवनाथ मौर्य, सुभाष कश्यप , मुन्ना कश्यप ,जयमन पुजारी , जयराम मौर्य , पूर्व सरपंच पाक्लूमौर्य , उप सरपंच गुलाब सिंह ठाकुर शिव सूर्यवंशी , चमरू कश्यप , कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे।