दल्लीराजहरा :- मंगलवार को डोंडी विकास खण्ड के धान खरीदी केंद्र गुजरा ,गैंजी ,घोटिया ,आमाडुला , मंगलतराई आदि केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्दों में गड़बडी पाई गई जिसमें बहुत से केन्दों के तराजू सही नही था जिसमे किसानों के 2 से 3 किलो अधिक मात्रा में धान खरीदी किया जा रहा था साथ ही साथ पुराने बोरा जो फटा हुवा पाया गया जो चिंता का विषय है साथ ही साथ किसानों से चर्चा के दौरान किसानों ने कहा की ये भूपेश बघेल की सरकार हम किसानों के साथ छलावा कर रहा है पीछे वर्ष की बोरा की पैसा अभी भी मिला नही इस वर्ष की पैसा भी मिलेगा की नही ये चिंता किसानों को सत्ता रहा है साथ ही साथ किसानों ने अपनी मांग
Amazon का आकर्षक लाभ पाने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें – https://bit.ly/3dsh8dT
रही कि एक मुश्त पैसा किसानों को दे जिससे हम अपने पैसा का सही उपयोग कर सके ऐसे भी 15 दिन लेट खरीदी करने से हमे बहुत ही नुकसान हुआ है इन सभी मांगो को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला के पास रखें जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएमओ राहुल से फोन पर बाते कर किसानों की समस्या को जल्दी से जल्दी ठीक करने कहा नही करने पर उग्र आंदोलन किसान साथियों के साथ करने की विश्वास दिलाया इस दौरा में मुख्य रूप से कुसुमकसा सरपंच शिवराम सिन्द्रामे डोंडी मंडल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष मितेन्द्र वैष्णव मंत्री डोंडी मंडल योगेश गाँधी युवा मोर्चा डोंडी मंडल पुष्पेंद्र बैस कमल कांत साहू देवेन्द्र साहू उपस्थित थे ।