विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा सभापति कविता साहू ने शहर के अटल बिहारी वाजपेई वार्ड , कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड एवं गंगामुण्डा तालाब में 1करोड 60 लाख 96 के विकास कार्यों एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया |
शहर के अटल बिहारी वाजपेई वार्ड क्रमांक 38 में अधोसंरचना मद से श्यामू नाग घर से हनुमान मंदिर चौक तक आर सी सी नाली निर्माण राशि 5.76 लाख कुल लंबाई 150 मीटर ,शुलेन्द्री ठाकुर घर से छविलाल सोनी घर तक आर सी सी नाली निर्माण राशि 4.28 लाख कुल लंबाई 120 मीटर,आर सी सी पुलिया निर्माण स्कूल पारा,डा सोनी गली,अजय धीर घर से रामपाल घर तक 1.5×7 मीटर , कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 48 में विधायक निधि से रामशंकर राव घर से जायसवाल घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य 100 मीटर लागत 3.70 लाख , अधोसंरचना मद से गंगामुण्डा तालाब का सौंदर्यीकरण के कार्य अन्तर्गत तालाब के पूर्वी बण्ड में सी सी रोड निर्माण 550 मीटर 48.35 लाख, दक्षिणी बण्ड में सी सी रोड निर्माण कार्य 300 मीटर 45.40 लाख,गंगामुण्डा तालाब में 2 नग घाट निर्माण 45.66 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है |
महापौर सफीरा साहू ने कहा की शहर में लगातार विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है शहर के ऐतिहासिक तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं ऐतिहासिक दलपत सागर तालाब तथा गंगामुंडा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है |
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लगातार शहर विकास के लिए कार्य स्वीकृत कर रहे हैं पूर्व की भाजपा सरकार के समय ठेकेदारों के विकास के लिए कार्य कर रहे थे अब हमारी सरकार में पुल पुलिया सड़क निर्माण कार्य के लिए कार्य हो रहे हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,विक्रम सिंह डांगी,सुशीला बघेल,उदयनाथ जेम्स, पार्षद स्वेता बघेल, कमलेश पाठक,सुनिता सिंह,कोमल सेना,लता निषाद,सूर्या पाणी, यशवंत ध्रुव,बी ललिता राव,सुखराम, ममता पोटाइ, सुरेन्द्र झा,कौशल नागवंशी, हरीश साहू, शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री अनवर खान, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पूर्व पार्षद गौरनाथ नाग, वरिष्ठ नागरिक राम नरेश पाण्डेय,डी के परासर,अजय पाल सिंह,अनिल लुंकड, बैजनाथ झा, गणेश झा सहित निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल एवं अभियंता ए के दत्ता उपस्थित रहे |