कुछ बड़ा होने वाला है छग कांग्रेस में

0
69
  •  प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का दिल्ली टूर गिरा सकता है कई बड़े नेताओं पर गाज
  •  दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिले दीपक बैज 

अर्जुन झा

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गाज गिर सकती है, कुछ की छुट्टी भी हो सकती है और संगठन में बड़ा उलट फेर भी संभव है। आबकारी घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के फंसने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की जांच के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी आपसी खींचतान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर सोमवार को चली ईडी की जांच के बीच आज ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सीधेदिल्ली कूच कर गए। वहां उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि दीपक बैज ने प्रदेश की मौजूदा राजनैतिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया और भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं को ईडी तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से लगातार परेशान किए जाने के मामले की जानकारी दी। उम्मीद की जा रही है कि श्री बैज जब दिल्ली से वापस लौटे तो कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि प्रदेश के जो कांग्रेस नेता अपने उल जुलूल बयानों से पार्टी की साख पर बट्टा लगा रहे हैं और ऐसे मोहरों को पर्दे के पीछे से जो बड़े नेता प्रश्रय दे रहे हैं, उनकी पूरी कुंडली खड़गे के सामने बैज ने खोलकर रख दी है। पहले तो छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सेहत की जानकारी ली। इसके बाद छत्तीसगढ़ के

सियासी हालातों पर चर्चा शुरू हुई। बताते हैं कि कोल लेवी स्कैम, महादेव सट्टा और शराब घोटाले को लेकर ईडी और दीगर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर की जा रही टारगेटेड कार्रवाई की सिलसिलेवार जानकारी श्री बैज ने श्री खड़गे को दी और कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस को कमजोर करने के इरादे से हमारे बड़े नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ नेताओं द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी के चलते कांग्रेस पार्टी को हो रहे नुकसान से भी अवगत कराया। सूत्रों ने बताया कि दीपक बैज ने ऐसे नेताओं के नाम भी गिनाए और उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का आग्रह किया। माना जा रहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस को ऐसे बड़बोले नेताओं पर लगाम लगाने के लिए पार्टी हाईकमान निर्देश जारी कर सकता है। कुछ नेताओं को कांग्रेस से लंबे समय के लिए चलता किया जा सकता है और प्रदेश संगठन में फेरबदल भी संभव है।