बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के दिशा निर्देश के अनुसार ग्राम दुबे उमरगांव में आज आवर्ती चराई विकास केंद्र का जनप्रतिनिधियों ने निरिक्षण किया

0
74

दिनेश यदु ने स्व सहायता समूह के महिलाओ से कहा की जीका के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान गौठान का अवलोकन किया और जीका के प्रतिनिधिमंडल ने भी कहा इससे पहले उन्हें किसी देश में ऐसा इको सिस्टम देखने को नहीं मिला ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगार साबित हो रही छत्तीसगढ़ शासन की योजनाएं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं बन रही आर्थिक रूप से सबल छत्तीसगढ़ में इस साल भी धान की बुवाई शुरू होने से पहले रोका-छेका शुरू होगा छत्तीसगढ़ में यह गांवों की एक पारंपरिक व्यवस्था रही है, जिसमें ग्रामीण धान को चराई से बचाने के लिए मवेशियों को घरों में बांधने पर जोर देते थे लेकिन अभी वर्तमान की भूपेश सरकार ने गौठान संचालित कर लोगों को रोजगार देने के लिए महिलाओ को सशक्त बना रहे है

ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के चेहरों पर उजागर भरी मुस्कान है यह मुस्कान है सामूहिक एकता और स्वालंबन कि शासन की सुराजी गांव योजना समूह की महिलाओं के लिए संभल बनी है ग्रामीण परिवेश में एक योजना के माध्यम से जागृति लाने और जीवन बदल देने की यह एक सादगी हैं गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में स्व: सहायता समूह द्वारा उत्पादित वर्मी खाद के विक्रय पर लाभांश राशि बैंक खाते से लोगों के पास सीधे प्राप्त हो रहे हैं जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,योगेंद्र पांडे,कमलकांत दुबे, कमल तिवारी, गोपाल, सूरज, पटवारी आर.आई.फारेस्ट विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे |