विभिन्न विकास कार्यों की मिली सौगात, भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में लोहारा पहुंची मंत्री अनिला भेड़िया

0
192

डौंडीलोहारा। नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में विभिन्न मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को नया बस स्टैण्ड डौण्डीलोहारा में सम्पन्न हुआ। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि अनिला भेडिया (केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग) थी। साथ ही लोकेश्वरी गोपी साहू,अध्यक्ष, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा ने अध्यक्षता की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत, डौण्डी लोहारा, हस्तीमल सांखला,महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, ताराचंद लोढा संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, अनिल लोढा (मंत्री प्रतिनिधि महिला एवं बाल विकास एवं सामाज कल्याण विभाग) विशेष अतिथि-गोपाल प्रजापति (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौण्डी लोहारा) भोला देशमुख ( पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौण्डी लोहारा) ममता शर्मा (अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौण्डी लोहारा) झुमुक लाल कोसमा (सभापति, लो.नि.वि.न.प. डौण्डी लोहारा) सहित समस्त पार्षदगगण एवं एल्डरमेन मौजूद रहे।

कोरोना काल के बाद भी विकास की गति नहीं हुई कम

अध्यक्षता उद्बोधन देते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने कहा कि कोरोना काल में भी हमने हिम्मत नहीं हारी और लगातार विकास कार्यों के जरिए हमने डौंडीलोहारा नगर को एक नई पहचान दी। उन्होंने खरखरा डैम के पानी को लोहारा लाने की पुरजोर मांग रखी। वहीं मुख्य अतिथि मंत्री अनिला भेड़िया ने भी इस बात पर हामी भरते हुए कहा कि भविष्य में वाटर फिल्टर प्लांट योजना डौंडीलोहारा में प्रस्तावित है। जिसके लिए पानी की पूर्ति खरखरा डैम से ही की जाएगी। इसके लिए हम भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। तो वहीं लगातार विकास कार्यों और शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही नगर पंचायत प्रशासन व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू की कार्यप्रणाली की मंत्री ने सराहना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन व लोकार्पण

इस दौरान विभिन्न वार्ड में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। जो इस प्रकार हैं –

(1) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण राशि रू. 73.12 लाख ( भूमि पूजन)
(2) पौनी पसारी निर्माण कार्य राशि रू. 25.03 लाख (भूमि पूजन)

(3) वार्ड क्र. 11 नया बस स्टेण्ड में परिसर में डामरीकरण (बी.टी. रोड ) कार्य राशि रू. 23.55 लाख (भूमिपूजन )

(4) वार्ड क्र. 11 गौठान निर्माण कार्य राशि रू.19.11 लाख ( भूमिपूजन )

(5) मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान निर्माण कार्य राशि रू.5.78 लाख (भूमि पूजन)

(6) वार्ड क्रं. 06 ओसवाल भवन से शीतला मंदिर तक सी.सी. रोड मरम्मत कार्य राशि रू. 6.92 लाख (भूमिपूजन)

(7) वार्ड क्रं 13 सास्कृतिक मंच संधारण कार्य राशि रु.2.00 लाख (भूमिपूजन )

(8) वार्ड क्रं 12 देशमुख घर से कन्या स्कूल तक नाली निर्माण राशि रू. 12.24 लाख ( भूमि पूजन)

(9) वार्ड क्रं 07 आंगनबाडी भवन निर्माण रू.4.50 लाख (लोकार्पण)

(10) वार्ड क्रं 15 आंगनबाड़ी भवन निर्माण राशि रू. 4.50 लाख ( लोकार्पण)

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg

ये भी रहे मौजूद

माया ठाकुर, दसोदा भूआर्य, रहीमत कोसमा, संजय गुप्ता, गंगाराम देशमुख, ताराचंद लोढा, नेतराम भांडेकर, प्रकाश शर्मा, माधव गिरी गोस्वामी, विकास लोढ़ा, शैल टाक, सियाराम शर्मा, कामता प्रसाद साहू, सनत भूआर्य, कमलेश सिंह टाक, सरिता यादव, छबीला पटेल, गुलाब भंसाली, नंदकिशोर तिवर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान और नगर पंचायत के सभी स्टाफ महिला स्व सहायता समूह की माता बहने पार्टी कार्यकर्ता और नगर वासियों के सानिध्य में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।