नगरीय निकाय विभाग ने राजपत्र में किया प्रकाशित
रायपुर। राज्य शासन ने दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी रायपुर से लगे इस क्षेत्र को छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए नगर पंचायत गठित किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम पंचायत अमलेश्वर की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 13166 बताई गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में ग्राम के सीमाओं को शामिल करते हुए गठन करने के संबंध में नगरीय निकाय एवं विकास विभाग ने राजपत्र में इसका प्रकाशन कर दिया है। राजधानी रायपुर की सीमा से लगे खारून नदी से लगे इस ग्राम में कई विकास कार्य के अलावा कई आवासीय प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र की बसाहट बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत बनने के बाद इस क्षेत्र के विकास को और गति मिलने की संभवना है।