घोषणा पत्र सुझाव के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह कर वोट बटोरना चाह रहीं है भाजपा – चंदन कश्यप

0
58

प्रदेश में भाजपा द्वारा संकल्प पत्र बनाने जनता से सुझाव मांगने को लेकर नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश मे ऐसा कुछ मुद्दा ही नहीं बचा है आज भाजपा के लिए जो घोषणा पत्र मे शामिल कर सके। माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार वाली कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव मे 36 वादा किए थे जिनमे से लगभग सभी वादा पूरा हुआ है। आज घोषणा पत्र मे शामिल करने लायक कुछ मुद्दा नहीं है इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की जनता से सुझाव मांग रहीं है। प्रदेश की जनता से सुझाव मांगने से अच्छा भाजपा को पिछले तीन चुनाव के घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) को कितना पूरा किया उस पर राय माँगनी चाहिए। आज प्रदेश भाजपा नेताओं के पास मुद्दा नहीं है तो कभी धर्मांतरण के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर, कभी आदिवासी के नाम पर तो कभी, मृत आदिवासी युवती के नाम पर वोट बैंक के लिए राजनीति कर रहे है। आज प्रदेश की जनता माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार मे खुश है। छत्तीसगढ़ मे गढ़बो नवाँ छत्तीसगढ़ का संकल्प पूरा हो रहा है। धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज किसान खुशहाली का जीवन जी रहा है। विधायक ने आगे कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए हम क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।