अंबिकापुर। देश में हाथरस की इतनी बड़ी घटना के बाद भी छत्तीसगढ़ में आये दिन दुष्कर्म की घटनाएं घट रही है । अब तो अवयस्को को भी ऐसी अपराध की ओर ले जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिसमे 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किये जाने का है। मोहल्ले में ही रहने वाले एक नाबालिग ने अपने घर के पास में ही रहने वाली बच्ची को बहला फुसलाकर खेलने के नाम पर गांव के ही अन्यत्र सुनसान इलाके
में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची तब उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी उसके पश्चात् उन्होंने कोतवाली थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपचारी बालक पर अपराध दर्ज कर उसे बाल गृह भेज दिया है।