10वी – 12वी में पूरक आये छात्रों का भविष्य अधर में, कहीं साल बर्बाद ना हो जाये

0
1028
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

रायपुर – दसवीं व बारहवीं बोर्ड के पूरक परीक्षा को लेकर माशिमं ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. इससे इन छात्रों को अब साल बर्बाद होने का डर सता रहा है. कॉलेज और स्कूल में प्रवेश भी खत्म हो गया है. लगभग 80 हजार छात्र का भविष्य अधर में अटका है |

10 वीं के बच्चे 11 वीं में और 12वीं के कॉलेज में प्रवेश लेंगे लेकिन परीक्षा नहीं होने से लगभग 80 हजार विद्यार्थी अपने अगले कक्षा की पढ़ाई से तीन माह पिछड़ चुके हैं. जल्द फैसला नहीं लिया गया है, तो साल बर्बाद हो जाएगा. 

इस विषय पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने कहा कि छात्रों का नुकासन होने नहीं देंगे बहुत जल्द आगे क्या करना है इसका फैसला लिया जाएगा. पूरक परीक्षा के बाद बच्चों को स्कूल कॉलेज में प्रवेश दिया जाए इसको लेकर स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा के बीच बात कर रास्ता निकाला जाएगा. परीक्षा जिस समय भी हो, परिणाम जारी होने के 10 दिन तक प्रवेश के लिए व्यवस्था किया जाएगा.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png