घटना 8/6/20 की है स्व. पन्नालाल पिता घूरउ राम साकिन शिकारीटोला (होदे कसा)राजमिस्त्री राजहरा से अपने घर लौट रहा था तो झरन मंदिर डड़सेना पुलिया के पास बी एस पी के अधीनस्थ कार्यरत हाइवा वाहन क्रमांक CG07AW 0991 ने लापरवाही पूर्वक चलाकर चपेट में ले लिया जिससे पन्नालाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।उक्त घटना के आक्रोश में प्रभावित परिवार और आम जनता ने विरोध करते हुए जाम व प्रदर्शन किया जिससे प्रशासनिक अधिकारी ,बी एस पी प्रबंधन और मृतक के आश्रितों के मध्य समझौता हुआ कि उचित मुआवजा और आश्रित को रोजगार दिया जाएगा।ततपश्चात ही धरना और प्रदर्शन समाप्त किया गया था।
बीएसपी प्रबंधन और प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण दो वर्ष व्यतीत होने के बाद भी पन्नालाल की पत्नी और दो बच्चे दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं, बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है बीएसपी प्रबंधन ने अब तक रोजगार उपलब्ध नहीं कराया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दल्लीराजहरा को विकास बख्शी सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए प्रभावित परिवार को रोजगार के साथ ही भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग की है। अतिशीघ्र मांग पूरा न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें