नए गाइडलाइन के साथ आज 18 वर्ष से 44 वर्ष वालो को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना प्रारंभ हुआ। गुंडरदेही पुराना हाई स्कूल भवन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में आज पुनः कोरोना वैक्सीन लगना प्रारंभ हुआ ।नए गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन को तीन कैटेगरी में बंटा गया, जिसमें एपीएल बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारियों के अनुसार हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया गया। एपीएल वर्ग में सर्वाधिक 100 लोगों को टीका लगा वही बीपीएल में 49 व अंत्योदय अंतर्गत सिर्फ एक व्यक्ति को टीका लगाया गया।
आज जारी आंकड़े बता रहे हैं कि एपीएल वर्ग में कोरोना वैक्सीन को लगाने सर्वाधिक जागरूकता दिख रही, वही अंत्योदय में मात्र एक व्यक्ति का टीका लगाने के लिए आना जाहिर करता है कि अभी भी अंत्योदय वर्ग में जागरूकता की कमी है, या टीकाकरण का प्रचार प्रसार ठीक से नहीं हो पाया है। कोरोना के संक्रमण बढ़ने व समय के साथ घातक परिणाम को देखते हुए हम अपने पोर्टल के माध्यम से 18 से 44 वर्ग के लोगों से निवेदन करते हैं कि सभी वर्ग के लोग जल्द से जल्द अपना कोरोना का टीका लगाएं और अपने जीवन को सुरक्षित करें |