शराब की होम डिलीवरी – छत्तीसगढ़ सरकार जल्द शुरू करने जा रही है ! जाने कब से होगी, शराब की होम डिलीवरी

0
1127

लॉकडाउन के चलते प्रदेश में शराब दुकानें बंद होने के बाद मदिरा प्रेमियों द्वारा सेनेटाइजर और नशीली सीरप पीना शुरू कर दिया था। जिसके कारण अलग अलग जगहों से लोगों की मौत की खबर सामने आ रही थी। बिलासपुर जिले में नशीली सीरप के सेवन से 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं राजधानी रायपुर में भी सेनेटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। पिछले साल भी लॉकडाउन की अवधि में सरकार ने मदिरा की होम डिलीवरी की सुविधा दी थी। इस बार भी अब मदिराप्रेमियों को होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने जिलों में लाकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान शराब दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से इसकी शुरुआत हो सकती है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png