लॉकडाउन के चलते प्रदेश में शराब दुकानें बंद होने के बाद मदिरा प्रेमियों द्वारा सेनेटाइजर और नशीली सीरप पीना शुरू कर दिया था। जिसके कारण अलग अलग जगहों से लोगों की मौत की खबर सामने आ रही थी। बिलासपुर जिले में नशीली सीरप के सेवन से 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं राजधानी रायपुर में भी सेनेटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। पिछले साल भी लॉकडाउन की अवधि में सरकार ने मदिरा की होम डिलीवरी की सुविधा दी थी। इस बार भी अब मदिराप्रेमियों को होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है ।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने जिलों में लाकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान शराब दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।
संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से इसकी शुरुआत हो सकती है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है ।