जनसेवा की भावनाओं से ओत-प्रोत विधायक जैन ने फिर दिखाई मानवता, 150 रेमडेसिवर इंजेक्शन व एक लाख रुपए से अधिक की सहायता

0
183

संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के पिता के देहावसान हुए एक सप्ताह भी नहीं हुएं किंतु वह कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए एक कदम आगे बढ़कर कार्य कर रहें हैं। पिता के स्मृति में पचास हजार रुपए रेडक्रास सोसायटी को दिया तो वह व्यक्तिगत सहयोग से जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरित कर रहें हैं।इन सबके बीच संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने बस्तर प्रशासन को 150 रेमदेसिविर इंजेक्शन और 1लाख 8 हजार 700 रुपए का चेक दिया जिससे कोरोना महामारी से निपटने में कुछ सहायता मिल सके।संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को जिले में कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व उपचार के लिए 150 नग रेमदेसिविर इंजेक्शन एवम 1 लाख 7 हजार 800 रुपये का चेक प्रदान किया। कलेक्टर बंसल द्वारा बस्तर जिला प्रशासन की ओर से संसदीय सचिव जैन के प्रति इसके लिए आभार व्यक्त किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg