युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई के प्रयास से मिला आसना के ग्रामीणों को राशन सामग्री…ब.अ.मुक्ति मोर्चा ने बढ़ाया मदद का हाथ…

0
657

जगदलपुर… वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में जहां लोग घरों में रहकर अपना जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार लोगों की तकलीफों को दूर करने के कार्य में लगे हुए हैं इस आपदा के समय लोगों की परेशानियों और दुख दर्द में एक युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई हम दर्द बनकर सामने आए हैं दरअसल बात यह है कि शहर सीमा से लगे ग्राम पंचायत आसना के आदिवासी बाहुल्य तामाकोनी क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने फोन पर संपर्क के माध्यम से अपना दर्द बयान करते हुए बताया था कि काम धंधे बंद होने की स्थिति में उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जिसके बाद युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों का लिस्ट तैयार करने उपरांत अपने स्तर पर यथासंभव मदद को लेकर आश्वस्त करते हुए बस्तर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने लगातार संघर्ष कर रहे बस्तर अधिकार मुक्ती मोर्चा के संयोजक नवनीत चांद से संपर्क किया जिसके बाद आज मोर्चा के पदाधिकारियों नवनीत चांद,हसन रजा और सौरभ दूल्हानी की उपस्थिति में ग्रामीणों को राशन सामग्री वितरित किया गया…

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

तामाकोनी क्षेत्र से जानकी, मंगली,मुक्ता, हेमा कश्यप, फूलमती, भगवती, पुरुषोत्तम,पद्मनी विश्वकर्मा, दमयंती, हीरामनी, कोमली बघेल, सोमवती, कलावती पुजारी और पुनी कश्यप के साथ अन्य ग्रामीणों ने राशन सामग्री प्राप्त करते हुए युवा पत्रकार लक्ष्मण पिल्लई और बस्तर अधिकार मुक्ती मोर्चा के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg