जगदलपुर।दक्षिण पश्चिम बस्तर जिले में कोरोनावायरस से पीड़ितों का आंकड़ा राहत की खबर है किंतु चिकित्सक रुपी एक पुलिस अधीक्षक ने यह पुष्टि की है कि माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व एपी स्ट्रेंथ (कोरोना का खतरनाक लहर) की चपेट में हैं जिसके बाद कई प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सरेंडर करें पुलिस उनका इलाज करायेगी।
दक्षिण पश्चिम बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा तथा बस्तर -नारायणपुर जिले के बीहड़ जंगल व तराई के इलाकों में माओवादियों की पैठ है और इस भीषण गर्मी में डी-हाईड्रेशन के कारण कई बार माओवादियों की मौत की खबर सामने आती है।इन दिनों जिला पुलिस व सुरक्षाबलों का मुव्हमेंट बड़ गया है जिसके फलस्वरूप दंतेवाड़ा पुलिस अभी ही माओवादियों के मांद से लौटी है जिसके आधार पर चिकित्सक व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मीडिया को जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके अनुसार तराई इलाके व बीहड़ों में रहने वाले शीर्ष माओवादी नेतृत्व कोरोना की चपेट में हैं जिनके तार आंध्र व तेलंगाना राज्य से जुड़े होने के एपी स्ट्रेंथ की चपेट में आ गए हैं और इस कोरोना लहर से भोले-भाले आदिवासियों के चपेट में आने की संभावना व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मीडिया के माध्यम से अपील किया है कि माओवादी संगठन सरेंडर करें उनका इलाज करायेंगें। वहीं विगत दिनों citymedia.cg ने भी खुलासा किया था कि जोड़ातरई में भी कोरोना विस्फोट हुआ है।कुल मिलाकर कोरोना किसी को भी अपने चपेट में ले सकता है यदि चिकित्सक व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव की बातों को गौर करें तो उपर वर्णित जिलों में कोरोना के बड़े विस्फोट से इंकार नहीं किया जा सकता।