- नक्सलियों के सुरक्षित पहुंच विहीन क्षेत्र पीड़िया, इतावर की पहाड़ियों पर धावा
- पहाड़ी में नक्सली कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बल भारी पड़ गया और नक्सली भाग निकले। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के बुरी तरह घायल होने की संभावना है।. सुरक्षा जवानों ने घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र पीड़िया, इतावार के पहाड़ियों में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 20 फरवरी को डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 202, 210 बटालियन एवं डीआरजी दंतेवाड़ा का संयुक्त बल विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकला था। अभियान के दौरान 21 फरवरी को जवान सर्चिंग करते हुए इतावार की पहाड़ी के पास पहुंचे थे कि 70- 80 सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों द्वारा भी फायरिंग की गई। नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल- पहाड़ी की आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुए। अभियान के दौरान वापसी के समय 21 फरवरी को डीआरजी बीजापुर की टीम सर्चिंग करते हुए लेंड्रा- कोरचोली के जंगल में पहुंचे थे, कि पूर्व से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिये। डीआरजी की टीम ने सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की। वहां भी नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। अभियान के दौरान पहाड़ी में सर्च करने पर नक्सली कैंप मिला, जिसे जवानों द्वारा मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। मौके व आसपास के स्थल से नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलीथिन, बड़े- बड़े जर्किन, दवाईयां व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है ।