संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सपरिवार गुजरात के पालीताना तीर्थ में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के मंगल की कामना की

0
123

7200 सीढ़ी चढ़ कर 220 फिट की ऊंचाई पर स्थित जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ( ऋषभदेव ) की पूजा अर्चना की

गुजरात के भावनगर जिले में जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है श्री शंतुजय तीर्थ पालीताणा |

विधि विधान से पूजा अर्चना कर मांगी छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर के सुख समृद्धि शांति की मंगलकामना

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने सपरिवार गुजरात के पालीताना तीर्थ स्थल में पहुंच कर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर में मंगल की कामना की विदित हो की गुजरात के भावनगर जिले में स्थित पालीताना तीर्थ जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों को समर्पित महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जहां पहाड़ी पर जैन धर्म के 800 से अधिक छोटे बड़े ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के मंदिरों का निर्माण किया गया है जिसमें प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मंदिर महत्वपूर्ण है |

सपरिवार गुजरात एवं राजस्थान की यात्रा पर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बहुत लंबे समय से उनकी इच्छा पालीताना तीर्थ में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर के मंगल सुख समृद्धि शांति की कामना की थी जो आज पूरी हो गई |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जैन एवं पुत्र जिनेश जैन उपस्थित रहे |