बीजापुर@ आदिवासी बहुल बस्तर के ग्रामांचलों में कोविड टीके को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां ग्रामीणों की जुबा सुनने को मिल रही है, नतीज़तन टीकाकरण दर में अपेक्षाकृत बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई है। ऐसे में बीजापुर नगर पालिका की एक खास पहल लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।
दरसल नगर पालिका बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर और सीएमओ पवन मेरिया ने एक अनूठी सोच का प्रदर्शन करते लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। यहाँ पालिका के टीकाकरण केंद्र में आने वाले हर शख्स को टीका लगवाने के एवज में 2 किलो टमाटर प्रोत्साहन स्वरूप भेंट किये जा रहे है। जिससे लोगों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह भी है।
चूँकि लॉक डाउन के कारण हाट बाजर बन्द है। सब्जियों की किल्लत तो रसोई में है ही ऐसे में टीकाकरण केंद्र में टमाटर की सौगात ने ना सिर्फ टीके से परहेज कर रहे लोगो को आकर्षित कर रही है बल्कि भ्रांतियां दूर कर जागरूक करने का काम भी कर रही है। कुल मिलाकर जहाँ चाह वहाँ राह की तर्ज पर बीजापुर पालिका ने आदिवासी बहुल इलाके में कोविड से जंग में इस पहलबके जरिये लोगो को सचेत और जागरूक किया है।