जगदलपुर आसना पंचायत के सरपंच ने हद कर दी भ्रष्टाचार हमेशा इस तरह की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित होने के बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा आसना पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा जानकारी जानकारी दी गई है कि शासकीय राशि का भी दुरुप्रयोग किया गया है तालाब से मिट्टी निकाली जाएगी तालाब से मिट्टी निकालने पर तालाब गहरी करण हो जाएगा ऐसा ग्रामिणो का सोच था लेकिन सरपंच नेऐसा नही किया जेसीबी से मनरेगा के तहत करवाने का निर्णय लिया गया गरिबों का हक छिनकर जेसीबी मशीन से मनरेगा निर्माण कार्य करवाया गया कोरोना महामारी आपदाओं के घड़ी में भी सरपंच ने ग्रामीण के काम नहीं आया
गरीबो के निवाले छीन ली अधिकारियों को खबर तक ना होना यह दुर्भाग्य जनक है भ्रष्टाचार को अंजाम देना |
जगदलपुर शहर से लगे ग्राम पंचायत आसना इसे कहते हैं दिया तले अधीरा
इस तरह की खबरें बार-बार प्रकाशित होने के बाद भी दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं होना संदेह को प्रेरित करती ऐसा लगता है अधिकारियों की मिलीभगत एवं नेताओं के सरन में जाने के बाद भ्रष्टाचारयो के आरोपी बच जाते हैं कब तक भ्रष्टाचारियों को नेताओं के छत्रछाया मिलते रहेंगे |