मजदूरों का हक मारकर जेसीबी मशीनों से कार्य करवा कर, सरपंच ने बेच डाला तालाब की मिटी होटल मालिक को

0
962

जगदलपुर आसना पंचायत के सरपंच ने हद कर दी भ्रष्टाचार हमेशा इस तरह की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित होने के बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा आसना पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा जानकारी जानकारी दी गई है कि शासकीय राशि का भी दुरुप्रयोग किया गया है तालाब से मिट्टी निकाली जाएगी तालाब से मिट्टी निकालने पर तालाब गहरी करण हो जाएगा ऐसा ग्रामिणो का सोच था लेकिन सरपंच नेऐसा नही किया जेसीबी से मनरेगा के तहत करवाने का निर्णय लिया गया गरिबों का हक छिनकर जेसीबी मशीन से मनरेगा निर्माण कार्य करवाया गया कोरोना महामारी आपदाओं के घड़ी में भी सरपंच ने ग्रामीण के काम नहीं आया
गरीबो के निवाले छीन ली अधिकारियों को खबर तक ना होना यह दुर्भाग्य जनक है भ्रष्टाचार को अंजाम देना |

जगदलपुर शहर से लगे ग्राम पंचायत आसना इसे कहते हैं दिया तले अधीरा

इस तरह की खबरें बार-बार प्रकाशित होने के बाद भी दोषियों के ऊपर कार्यवाही नहीं होना संदेह को प्रेरित करती ऐसा लगता है अधिकारियों की मिलीभगत एवं नेताओं के सरन में जाने के बाद भ्रष्टाचारयो के आरोपी बच जाते हैं कब तक भ्रष्टाचारियों को नेताओं के छत्रछाया मिलते रहेंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg