मानसिक विक्षिप्त एव असहाय हेतु भोजन व्यवस्था।

0
401

मानसिक विक्षिप्त एव असहाय हेतु भोजन व्यवस्था की मांग अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र पिपरे द्वारा की गई। कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इस परिस्थिति में नगर के मानसिक विक्षिप्त एवं असहाय गरीबों के सामने जीवन यापन एवं भोजन व्यवस्था का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पूर्व में इनका गुजारा होटल, घर एवं समाज सेवी संगठनों द्वारा किया जाता रहा है। पर सख्त लॉकडाउन एवं महामारी के प्रकोप से कोई मदद नही हो पा रही है। महेंद्र

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

पिपरे द्वार अनुविभागीय अधिकारी से ये मांग की गई है कि शाशन द्वारा रेडी टू ईट या पका भोजन जैसी कोई पैकेट व्यवस्था इनके लिए की जाए और नगर में इन्हें खोज इन तक पहुंचाया जाए जिनसे इनकी भोजन की व्यवस्था हो सके। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष नगर के अनेक सेवा संगठनों द्वारा नगर के असहाय लोगो की सेवा पका हुआ भोजन नगर के मानसिक विक्षिप्त एवं गरीबो तक दिया जाता रहा। इस वर्ष सरकार द्वारा ऐसा कोई भी निर्देश सेवा संगठन को नही प्राप्त हुआ है जिस कारण नगर के समाजसेवी संगठन भी मदद हेतु असहाय है। ऐसे में प्रशासन की ये जवाबदेही बनती है कि वो इन कार्यो को पूरे करे।इस दौरान नागेंद्र चौधरी, राकेश द्विवेदी, अमित कुकरेजा क्रांति जैन, राजेश काम्बले, अशोक गोगड़, सुमित, नीलेश, भूपेंद्र उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png