कोसारटेड़ा जलाशय के धराशाह होने की कगार पर, मरम्मत नहीं किया गया तो किसानों की मेहनत पर पानी फिरने की सम्भावना

0
376

बस्तर जिले के सालेमेटा 1 मे बनाया गया कोसारटेड़ा जलाशय जो बस्तर ब्लॉक के लगभग दर्जनों से अधिक गांव तक की किसानों के लिए सिंचाई सुविधा साथ ही किसानों की लहलाती खेत खलियान तक मुख्य नहर के माध्यम से पानी मुहैया कराई जाती है , लेकिन अब भी सिंचाई विभाग के द्वारा हर वर्ष मनरेगा के तहत मरम्मत कार्य नहर स्थल में कराया जाता है, टुट फुट जगह को अभी तक सुधार कार्य नही किया गया है। जल संसाधन सिंचाई विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का नजर नहीं आ रहा,जो ग्राम सोरगांव के कुछ

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी गर्मी फसल के लिए खेत तक पानी छोड़ने के लिए मुख्य नहर के माध्यम से छोड़ा जाता है और अत्यधिक बहाव होने से ग्राम सोरगांव के मुख्य केनाल का कुछ हिस्सा पैचिंग प्लास्टर होल बना दरारें आने से केनाल का कुछ जगहों में धराशाह होने की संभावना बनी रहती है। किसानो ने बताया भारी नुकसान होने का डर इस वर्ष भी है । जो पिछले वर्ष भी खेत तक पानी भर गया था। जिस कारण लगभग 10 एकड़ के आसपास का खेत पर भारी फसल का नुकसान हुआ था । अगर जल्दी मरम्मत नहीं किया गया तो आने वाली कुछ दिनों में केनाल का फूटने का संभावना है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg