बकावण्ड ब्लॉक प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आहवान पर एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण की मांग को लेकर काम बंद कलम बन्द धरना प्रदर्शन जारी

0
493

जगदलपुर:-
बकावण्ड ब्लॉक के जनपद पंचायत मुख्यालय के समीफ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन की आहवान पर एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण की मांग को लेकर दिनांक26/12/2020 से काम बंद कलम बन्द धरना प्रदर्शन जारी है।किंतु शासन प्रशासन के द्वारा जायज मांगों के संबंध में विचार नहीं करने के कारण धरना प्रदर्शन को उग्र करते हुए पंचायत सचिव संघ एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ ने एक ही बेनर तले उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन एवं हवन पूजा पाठ किया ।जिससे राज्य सरकार को सत बुद्धि दे और निर्णय लेकर

हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे। समिति अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा ब्लॉक मुख्यालय पर हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखकर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के द्वारा हड़ताल स्थल पर पूजा पाठ किया गया। कार्यक्रम दिनांक 08/01/2021 को पंचायत सचिव रोजगार सहायक दोनों मिलकर थाली नगाड़ा ढोल टीना बजाकर रैली निकालकर भीख मांग कर राज्य शासन को भीख की पैसा को सचिवो की वेतन के लिये भेंट किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रह्लाद चंद्राकर व सुंदर नाथ चन्द्राकर ने आक्रोश जताते हुये सीधा राज्य सरकार को तंज कसते हुए निशाना साधा और कहा चुनाव से पूर्व जो सत्ताधारी सरकार ने घोषणा पत्र में उल्लेख किया गया था हमारी सरकार आने से अनियमित कर्मचारी को नियमित किया जाएगा परंतु 2 साल से ऊपर होने के बावजूद भी हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।हम लोग जान को जोखिम में रखकर गांव से बाहर गए मजदूरों को गांव में स्कूल के भवन में रखकर क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाकर उनका देख भाल किया गया और उसी बीच हमारी शिक्षा कर्मियों भाइयों को सरकार के द्वारा कोरोना काल मे महामारी के बीच शासकीय करण किया गया किंतु हम सचिवों के लिये राशि का अभाव बताते हुये मांग पूरा करने की बगैर गुमराह किया जा रहा है।जबकि हम लोग जबसे कोरोना महामारी चल रहा है तब से हम लोग राज्य की सीमा पर नाका लगाकर पहारा देकर केंद्र और राज्य सरकार का आदेश का पालन कर रहे हैं और हम लोग केंद्र सरकार और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का ईमानदार पूर्वक कार्य कर रहे हैं और हमारी मांगों को अनदेखा कर काम न कर बजट का अभाव बताया जा रहा है।

हमारी मांगों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पूरा करें नही तो हम सचिव मजबूरन उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन, कलम बंद,काम बंद जब तक हमारी मांगे पूरा नही होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल में उपस्थित समस्त सचिव आदि रोजगार सहायक सचिव बड़ी संख्याओं मौजूद रहे।