Breaking जिला अस्पताल नारायणपुर में चालू हुई कैंसर की सर्जरी

0
1703

सैय्यद वली आजाद – नारायणपुर – 25-Sept-2020

जिला अस्पताल नारायणपुर हमेशा ही संसाधनों, कार्यरत डॉक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी के साथ ही साथ अपने अवस्थाओं को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है। वर्तमान कोविड-19 महामारी में जहां कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक कोविड आपदा को अवसर बनाने मे लगे हुए है तथा कुछ प्राइवेट चिकित्सक तो सामान्य बीमारी के मरीज को भी भर्ती नही करना चाहते हैं ,वही इस कोविड-19 महामारी के दौरान जिला चिकित्सालय नारायणपुर समान्य मरीजों के साथ साथ कैंसर जैसे जटिल बीमारियों के लिए भी राहत का केंद्र बना हुआ है। जिला अस्पताल नारायणपुर में पहले से ही स्तन कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी(कैंसर की दवाई) जा रही है जिला चिकित्सालय नारायणपुर में कैंसर की सर्जरी चालू करते हुए पहली बार ब्रेस्ट कैंसर की सफल सर्जरी दिनाक 21 सितंबर को डॉ.आदित्य केक्ती (सर्जन)के द्वारा की गई है। अब स्तन कैंसर के मरीजों का संपूर्ण इलाज जिला अस्पताल नारायणपुर में ही संभव हो गया है इस कारण अब नारायणपुर के मरीजों को रायपुर एवं जगदलपुर जैसे बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय युवती को दोनों स्तनों में फय्ल्लोडेस कैंसर की गठान(Phylloid Tumour) की शिकायत थी तथा बाएं स्तन की गठान दर्द के साथ आकार में शीघ्रता से बढ़ रही थी तथा गठान का आकार लगभग 10*10 हो गया था। जिसके कारण मरीज के बाएं स्तन को काटकर निकाला गया है तथा दाँए में स्तन केवल कैंसर की गठान को निकाला गया है। डॉ.आदित्य केक्ती (सर्जन) ने बताया कि फय्ल्लोडेस ट्यूमर प्रायः बिनाइन होता है एवं शरीर के अन्य अंगो मे फैलता नहीं है परंतु आकार में तीव्रता से बढ़ता है, तथा ऑपरेशन करके निकालने के पश्चात भी स्तन के बचे हुए ऊतको मे दोबारा होने की संभावना होती है। उपरोक्त ऑपरेशन में सर्जन -डॉ.आदित्य केक्ती के साथ सहायक सर्जन -डॉ.किशोर साहू, ऐनिस्थीसिया विशेषज्ञ -डॉ.जगदीश मधुकर कलभोर,नर्सिग अधिकारी- कुमारी पूनम, वार्ड बॉय -लिंगा सम्मिलित हुए।