खुद को नायब तहसीलदार बता शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
339

धमतरी – खुद को नायब तहसीलदार राहुल वर्मा बता शासकीय नौकरी लगाने के नाम लाखों रुपये की ठगी करने वाले को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है | कई लोगों से फर्जी नायब तहसीलदार के नाम पर लाखों रुपये लुट लिया है | शासकीय नौकरी के लालच में कई लोग इस ठग के बारे में बिना कुछ जांच परख किये लाखों रुपये उसके हवाले कर दिया किन्तु जब नौकरी नहीं लगी तब वास्तविकता सामने आई जिसके बाद पीड़ितों द्वारा आरोपी राहुल वर्मा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ गई जिसके पश्चात् पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को धर दबोचा |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

प्रार्थी के दिए जानकारी के अनुसार आज से करीब डेढ साल पहले रोजगार कार्यालय धमतरी में राहुल वर्मा से जान पहचान हुआ, राहुल वर्मा रत्नाबांधा धमतरी में किराये के मकान में रहता था। जिससे अक्सर बातचीत होने लगा। उसने बताया कि मै नायाब तहसीलदार हूं। यदि  कही नौकरी करना हो तो बताना मेरी बहुत जान पहचान है तुम्हारा नौकरी लगवा दुंगा। दुर्ग में खाद्य विभाग में वैकेंसी निकलना बताने पर क्लर्क पद के लिए 16,50,000 रूपये दिनांक 05.12.2020  को वर्षा किराना स्टोर रत्नाबांधा धमतरी किराये के मकान में दिया था । उसी समय आधा एकड जमीन बिक्री किया था उसी का पैसा दिया था। पैसे देने के करीबन 02  03 माह बाद UPSC. का परीक्षा रायपुर में दिया था।  जिसमें  राहुल वर्मा ने कहा था कि तुम्हारा सलेक्शन हो जायेगा मैने बात कर लिया है। तुम SDM बन जाओगे साढे आठ लाख रूपये लगेगा कहने पर तत्काल राहुल वर्मा को साढे आठ लाख रूपये ले जाकर दिया हूं। साथ ही मेरी बहन त्रिवेणी साहू के स्टाफ नर्स भर्ती के लिए पांच लाख रूपये दिया था। मेरे पिता जी और बडे पिता के मध्य हाईकोर्ट बिलासपुर में जमीन संबंधी विवाद चल रहा है जिसके संबंध में चर्चा करने पर बताया कि हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेड से मेरा घरेलु संबंध है  दो दिन में तुम्हारा मामला

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

तुम्हारा पक्ष में करवा दुंगा, मेरी मजिस्ट्रेड साहब से बात हो गयी है।  30लाख रूपया मांग रहा है तब मै अपने पिता जी के साथ  जाकर 30लाख रूपये उसे दिया था  इसी तरह तेंदुकोन्हा निवासी शैलेश साहू ने मेरे समक्ष खाद्य विभाग में सहायक ग्रेड 3 के लिए 6,20,000 रूपये दिया है। इसी तरह कमलेश ग्राम जुनवानी ने तहसील कार्यालय भृत्य एवं उच्च न्यायालय में भृत्य के पद के लिए 7,50,000 रूपये रेख राम साहू के समक्ष दिया है। ग्राम जुनवानी निवासी यशवंत साहू ने  दुर्ग न्यायालय में भृत्य पद के लिए 01 लाख रूपये, ग्राम पेंडरवानी निवासी हरिवंश कुमार साहू ने तहसील कार्यालय राजनांदगांव में वाहन चालक पद के लिए 03लाख रूपये,रायपुर निवासी तरूण यादव से मंत्रालय में क्लर्क  पद के लिए 03 लाख 50 हजार रूपये लिया है। ग्राम दर्रीपार (गुजरा)निवासी रघुवीर साहू से पुत्री पूजा साहू को न्यायालय में भृत्य पद के लिए ,इसी तरह रजोली निवासी दीपक साहू से तहसील कार्यालय चारामा में सहायक ग्रेड 3 के लिए एक लाख पचास हजार रूपये लिया है, जगतरा (झलमला)निवासी रूपाली कौशिक से क्लर्क पद के लिए 90 हजार, ग्राम अरौद (लाटाबोड) निवासी गजानंद यादव से सहायक ग्रेड 3 कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में नौकरी लगाने के लिए एक लाख 30 हजार रूपये लिया है। मैने राहुल वर्मा को अपना जमीन बिक्री कर साठ लाख रूपये दिया हूं। इस प्रकार राहुल वर्मा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर मुझसे तथा मेरे अन्य परिचितों से 84,90,000 रूपये की राशी प्राप्त कर धोखाधडी किया है।