अब जबकि आने वाले वर्ष छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं ,अभी से जनमानस में भावी प्रत्याशियों को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं ।जिस तरह की खबरें गुंडरदेही क्षेत्र में चल रही उससे लगता है कि फिर से इस बार गुंडरदेही विधानसभा में कांग्रेस का कोई नया चेहरा प्रत्याशी होगा। विगत विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने नए चेहरों पर दांव लगाकर जीत हासिल किया था। गुंडरदेही क्षेत्र में दुर्ग भिलाई निवासी किसी पैराशूट प्रत्याशी की चर्चा जोरों पर है। वर्तमान विधायक के प्रदर्शन की बात की जाए तो कांग्रेस के ही जमीनी कार्यकर्ता सीधे आरोप लगाकर पार्टी छोड़ रहे हैं,वही कुछ कार्यकर्ता कुंवर सिंह निषाद के कार्यकाल को ऐतिहासिक मान रहे हैं। समाचार पत्रों में लगातार कांग्रेस के विधायकों की रिपोर्ट कार्ड की चर्चा हो रही है जिसमें 32 विधायकों का प्रदर्शन
कम बताया जा रहा है ,कहीं उस सूची में गुंडरदेही विधानसभा का नाम तो नहीं? गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू का कहना है कि संसदीय सचिव व हमारे क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद क्षेत्र की जनता के साथ सतत संपर्क में हैं ,क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। गुंडरदेही विधानसभा की जनता पूर्ण संतुष्ट है और रही बात गुंडरदेही विधानसभा के प्रत्याशी की तो इसका फैसला हमेशा हाईकमान ही करता है और हाईकमान ही करेगा। वहीं इस मामले में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गुंडरदेही के महामंत्री सतीश महोबिया का कहना है पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के वर्तमान आर्थिक स्थिति व घोषणा पत्र पर हुआ था जिसमें सहानुभूति वोट कांग्रेस को मिला था। अब जबकि परिस्थिति बदल चुकी है कांग्रेस अपना प्रत्याशी बदल कर पुनः लाभ ले सकती हैं। भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हम तो चाहेंगे कि कुँवर सिंह निषाद को पुनः टिकट मिले, ताकि चुनाव उनके प्रदर्शन पर हो।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें