आयोजक: “संयुक्त खदान मजदूर संघ किरंदुल”
किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी परियोजना के सबसे बड़े मजदूर संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ (एस.के.एम.एस) द्वारा प्रतिवर्ष मई दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है। परंतु विगत दो वर्षों में कोविड-19 मारी के कारण इस तरह के आयोजन नहीं हो पाए थे। दो वर्षों के पश्चात इस वर्ष सभी मजदूर साथियों को मई दिवस का त्यौहार मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मजदूर संघ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। इसी तारतम्य नगर के फुटबॉल ग्राउंड में संयुक्त खदान मजदूर संघ द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य की 16 टीमों हिस्सा ले रही है। जिसमें कांकेर, गरियाबंद, खेल परिसर जावंगा, खैरागढ़, नरहरपुर, दंतेवाड़ा, लौंडीगुड़ा, पालनार, चोलनार, मदारी, गुमियापाल, कुटरेम, हिरोली, समलवार आदि टीमें हिस्सा ले रही है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के अधिशासी निदेशक और गोविंदराजन उपस्थित रहे। एवं अन्य अतिथियों में सहायक प्रबंधक कार्मिक जी वेल्वसंथन, सहायक प्रबंधक अभिजीत घोष, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रवि मंडल उपस्थित थे। सर्वप्रथम आयोजक समिति द्वारा पुष्प गुच्छ देख कर अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधू एवं अध्यक्ष के साजी व अन्य साथियों द्वारा मुख्य अतिथियों को मैदान में ले जाया गया। जहां मुख्य अतिथि आर गोविंदराजन ने श्रीफल फोड़कर एवं रिबन काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आज का उद्घाटन मैच जवांगा विरुद्ध गरियाबंद के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबले में जावंगा की टीम ने 2 अंकों से जीत दर्ज की। साथ दूसरा मैच समलवार विरुद्ध गुमियापाल के मध्य खेला गया जिसमें समलवार की टीम ने 2 रनों से जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता लिग कम नॉकआउट के आधार पर खेला जाएगा विजेता टीम को 41000 नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथी उपविजेता टीम को 31000 एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में मजदूर संघ के संगठन सचिव नोमेश्वर राव, कार्यालय सचिव नरसिम्हा रेड्डी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया, सुरेश, राजेश सोनी, वेंकटेश्वर राव, अमित दीक्षित, रजत राय, आयतु सोरी, डी सूरज, सतीश नखाते आदि साथियों का का विशेष योगदान रहा।