बालोद–राज्य शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी योजना नवाजतन कार्यक्रम के तहत संकुल केंद्र कनेरी विकासखंड गुरुर जिला बालोद में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संकुल प्राचार्य श्री बीआर ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर पूजन वंदन कर किया गया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद होने कारण बच्चों की शिक्षा स्तर में हुए गिरावट को पूर्ण रूप से सुधार हेतु उपलब्धि स्तर को प्राप्त करने के उद्देश्य से नवा जतन उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य बी आर ठाकुर ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से कहा कि दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान ना हो समाधान मुरमुरे के समान होती है हम अपने दायरों को बढ़ाएं और समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।
जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर बी पी ठाकुर ने कहां की कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की स्तर को प्राप्त करने में भाषा व गणित विषय में विपरीत असर हुआ है जिससे बच्चों को पढ़ने में दिक्कत हो रही है उनकी भाषाएं क्षमता कमजोर हुई है और इस कमी को दूर करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण पर जोर दिया गया है नवा जतन कार्यक्रम के जरिए भाषाई दक्षता की भरपाई की जाएगी साथ ही समय के साथ अपडेट रहने को कहा गया।
संकुल समन्वयक के के साहू ने बताया कि नवा जतन की सशक्त 6 बिंदु बच्चों को स्वयं से सीखने के लिए प्रेरित, सीखने के लिए चुनौती, विषय मित्र बनायें, बच्चों के जिज्ञासु प्रवृत्ति का सम्मान, सीखने में प्रौद्योगिकी का उपयोग, सेल्फी विद सक्सेस का सार्थक उपयोग कर सीखने की गति को लगातार बनाए रखना आदि पर जानकारी दी गई बच्चों में भाषाई एवं गणितीय कौशल को विकसित करने के लिए प्रत्येक शालाओं में विभिन्न गतिविधियां हो जिससे बच्चों की स्तर में प्रगति का अवलोकन सुनिश्चित हो और आवश्यक सुधार हेतु सभी शिक्षक शिक्षिका मिलकर कार्य करते हुए बच्चों को कार्य करने की चुनौती देते हुए जो बच्चे चुनौती पूर्ण करते हैं उनके साथ सेल्फी विद सक्सेस फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें तथा बच्चों को प्रोत्साहित व प्रेरित करना है।
उक्त कार्यशाला में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अपना अपना अनुभव शेयर किया गया जो अनुकरणीय रहा।
उपरोक्त कार्यशाला में श्री बी आर ठाकुर संकुल प्राचार्य, के के साहू संकुल समन्वयक, बी पी ठाकुर मास्टर ट्रेनर संस्था प्रमुख जीएस गर्ग एवं उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहभागिता व योगदान रहा।