गृहमंत्री विजय शर्मा के `सारथी’ रहे एएसआई की सड़क दुघर्टना में मौत

0
921
  •  डिप्टी सीएम को बाईक पर बिठाकर कैंप तक ले गए थे एएसआई चमरू राम
  • एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुए हादसे का शिकार

अर्जुन झा-

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के सारथी की भूमिका निभा चुके पुलिस के सहायक उप निरीक्षक चमरू राम तेलम का बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।

जानकारी अनुसार बीजापुर डीआरजी का एक दल बुधवार रात नक्सलियों की मांद तिमेनार, बेचापाल क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकला था। रात्रि में बेचापाल के समीप पहाड़ी रास्ते व खाई में बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस हादसे में सहायक उप निरीक्षक चमरू राम को सिर व अन्य अंगों में गंभीर चोंट पहुंचीं। समीप के नेलसनार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दंतेवाड़ा रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है 16 अगस्त को पालनार प्रवास पर आए प्रदेश के गृहमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बाईक पर बिठाकर चमरू राम तेलम शिविर स्थल तक ले गए थे। एएसआई चमरु राम तेलम बीजापुर तहसील के ग्राम मोरमेड के निवासी थे। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर में दिवंगत डीआरजी एएसआई चमरू राम तेलम को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि व गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। इसके बाद गृहग्राम मोरमेड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।