दल्लीराजहरा – शहर में कल रात से सुबह तक हुई तेज बारिश एवं आदिवासी समाज के बंद के आह्वान के कारण लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त रहा वहीँ दूसरी ओर आदिवासी संघ के निवेदन पर व्यापारी संघ द्वारा 3 बजे तक व्यवसाय बंद रखा |
जिसके चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ साथ आवागमन के साधन भी ठप्प पड़े रहे यहाँ तक कि स्कूली बच्चों का संभागीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट बालोद में होना था जिसमें भाग लेने के लिए बच्चे बस स्टैंड में भटकते हुए दिखे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आज उनका टूर्नामेंट बालोद में 12:30 बजे से होना है सुबह से तेज बारिश एवं इसके पश्चात बसों के बंद होने के कारण हमें समझ में नहीं आ रहा है कि हम कैसे टूर्नामेंट में भाग लेंगे वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंच पाने के कारण भी बहुत से कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहा |