बालोद ।जगन्नाथ साहू
कलेक्टर रानू साहू ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में भोजन, पानी, बिजली आदि मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उप संचालक पंचायत हेमंत ठाकुर ने बताया कि जिले में 1500 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें कमरों की संख्या 5,630 और क्षमता 28,101 लोगों को रखने की है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बालोद में 123, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा में 381, विकासखण्ड गुण्डरदेही में 614, विकासखण्ड गुरूर में 148 और विकासखण्ड डौण्डी में 211 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत गुण्डरदेही में सात, नगर पंचायत अर्जुन्दा में एक, नगर पंचायत चिखलाकसा में दो, नगर पालिका बालोद में एक, नगर पालिका दल्लीराजहरा में आठ, नगर पंचायत डौण्डी में एक, नगर पंचायत गुरूर में दो और नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में एक क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। उप संचालक पंचायत श्री ठाकुर ने बताया कि सभी क्वारेंटाइन सेंटर की आॅनलाईन एण्ट्री की गई है। क्वारेंटाइन सेंटर में जोनल अधिकारी, केन्द्र प्रभारी और उप केन्द्र प्रभारी की नियुक्ति की गई है।