सुकमा के रेगडग़ट्टा में किडनी एवं एनिमिया से 61 ग्रामीणों की हुई मौत : डीन

0
48

जगदलपुर – प्रदेश के आबकारी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र कोंटा के रेगडगट्टा में ढाई वर्षो में 61 ग्रामीणों की किडनी, एनिमिया एवं अन्य बीमारी से मौत का खुलासा जांच रिपोर्ट से उजागर हुई है जिसका खुलासा मेडिकल कॉलेज के डीन ने भी किया है। स्वास्थ्य मंत्री के बस्तर प्रवास में इन ग्रामीणों की मौत का मामला भी सुर्खियों में रहेगा। ज्ञातव्य हो कि सुकमा जिलीे के कोंटा विकासखंड के रेगडगट्टा में ढाई वर्षो में 61 ग्रामीणों की मौत का मामला इन दिनों प्रदेशभर में सुर्खियों में रहा है। सीपीआई नेताओं द्वारा मामले की जानकारी सुकमा जिला प्रशासन को दिए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया था और स्वास्थ्य की टीम मामले की पड़ताल करने गांव पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग के पड़ताल में कई खुलासे भी हुए और राजनीतिक दल सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था। किडनी एवं खून की कमी से ग्रामीणों की मौत: मेडिकल कॉलेज के डीन पैकरा ने चर्चा के दौरान बताया कि डॉक्टरों का टीम रेगडगट्टा में ग्रामीणों की मौत की पड़ताल करने पहुंचा था। पैकरा ने बताया कि डाक्टरों की जांच रिपोर्ट के अनुसार आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत किडनी की बीमारी से होने का खुलासा हुआ है। कुछ ग्रामीणों की मौत खून की कमी के कारण होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि 4 ग्रामीण ऐसे थे जो आत्महत्या कर अपनी जान गंवा चुके है। श्री पैकरा ने बताया कि खानपान एवं नशीले पदार्थो के सेवन से मौत होने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ग्रामीणों की मौत की लेंगे जानकारी:प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव आज बस्तर प्रवास पर आ रहे है। खासतौर से वह बस्तर अंचल के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। ऐसी खबर है कि रेगडग़ट्टा में बीमारी से ग्रामीणों की मौत के मामले को लेकर भी जांच टीम से इस मामले में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।